
ग्वालियर यश भारत, मध्य प्रदेश: ग्वालियर में देर रात एक कांग्रेस नेता के मकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियाँ जलकर राख हो गईं, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
घटना बीती देर रात चावड़ी बाजार स्थित कांग्रेस नेता रमेश चौरसिया के चौरसिया भवन में हुई। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे परिवार के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि उन्होंने मकान के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया और उन्हें पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया।
अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गाड़ियाँ पूरी तरह से जल चुकी थीं।
आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनमें यह आशंका भी शामिल है कि कहीं यह अग्निकांड किसी रंजिश के चलते तो नहीं किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके।