कारगिल विजय दिवस आज: जोश, उमंग-गर्व के साथ मनाया गया विजय उत्सव. Kargil Vijay Diwas today:
नम आंखों से दीं गई शहीदों को श्रृद्धांजलि
शौर्य संध्या कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
जबलपुर,यशभारत। कारगिल युद्ध विजय दिवस इस शहर के लिए बेहद खास दिन है। क्योंकि इस शहर की भी कई मां अपने बेटों के लौटने का इंतजार महीनों से कर रही थीं। जी हां कारगिल युद्ध में शहर के कई सैनिक शामिल थे। युद्ध के दौरान मन में सिर्फ विजय का ही ख्याल आता था।इस बार भारतीय सेना जबलपुर वासियों के साथ कारगिल विजय उत्सव मना रही है।
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर नवनिर्मित नेता जी सुभाषचंद्र बोस कल्चरल एंड इनफार्मेशन सेंटर घंटाघर में आर्मी एवं नगर निगम एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय शौर्य संध्या कार्यक्रम का शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में आर्मी के बैंड एवं जवानों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । इस दौरान सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं, नगर पालिक निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं सेना के जवानों के परिवारों ने कारगिल विजय दिवस बड़े जोश के साथ मनाया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी ने पाकिस्तान पर भारत की विजय को याद किया और नम आँखों से कारगिल युद्ध में शहीदों को दी श्रद्धांजलि भी दी।