जबलपुरमध्य प्रदेश

खाकी का ऐसा बसेरा, जहां पर छा गया अंधेरा ,पुलिस क्वार्टर की सात मंजिलनुमा बिल्डिंग का जमा नहीं हुआ बिल, अंधेरे में जीने मजबूर पुलिस परिवार,एमपीईबी ने काट दी बिजली 

  जबलपुर यश भारत। खाकी जो दिन रात जनता की सेवा करतीं हैं हर त्यौहार सब घर में मना सकें इसलिए सड़कों पर तैनात रह कर हमारी सुरक्षा करती है परंतु इसी पुलिस विभाग को भी कभी-कभी विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता हैं इसी घड़ी में सबसे बड़ी समस्या इस समय खाकी विभाग में सामने आई है जहां पर सिविल लाइन स्थित पुलिस के सात मंजिल नुमा क्वार्टर में अंधेरा छा गया है जिसका कारण है इनके बिजली बिल की समस्या। पुलिसिया सूत्रों के अनुसार पुलिस विभाग के सिपाही- हवलदारों की सैलरी से 1500 रुपए हर महीने मेंटेनेंस का पैसा बिजली के लिए कटता है जहां पर सारा पैसा सिविल लाइन मालखाना के अकाउंट में जाता है इस माह 46300 रुपए का जो बिल था वह जमा नहीं हुआ जिसके चलते एमपीईवी द्वारा इस प्रकार का कदम उठा लिया गया है और पुलिस विभाग के सात मंजिलनुमा क्वार्टर की लाइट ही कट कर दी गई है।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

IMG 20241129 220652

112 ब्लाक में ब्लैक आउट -कुल मिलाकर इस सात मंजिल की बिल्डिंग में 112 ब्लॉक हैं जहां पुलिस परिवार के बूढ़े बच्चे बुजुर्ग महिलाएं निवास करते हैं सोसायटी के वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही के चलते पूरे ब्लॉक में ब्लैकआउट छाया हुआ है जिससे कि पूरी बिल्डिंग में पुलिस परिवार परेशान है।IMG 20241129 WA00941

सिविल लाइन मालखाने में है 1,92,000 रुपए -यूं तो बिजली बिल भरने की जवाबदारी सिविल लाइन माल खाने से होती है परंतु कभी-कभी फंड की कमी बताकर समिति के अधिकारी पल्ला झाड़ लेते हैं परंतु सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन के इस्तेमाल खाने में अभी वर्तमान में 192000 मौजूद है जिससे बड़ी आसानी से पुलिस क्वार्टर के बिजली के बिल भरे जा सकते हैं।

मेरी एमपीईबी के अधिकारियों से बात हुई है कुछ टेक्निकल फाल्ट हुआ है जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा .

पंकज मिश्रा ,सीएसपी,ओमती 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button