मंडलाl पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने और सम्मानजनक आजीविका प्रदान करने के उद्देश्य से रानी दुर्गावती महाविद्यालय सभागार में दो दिवसीय विशेष रोजगार मेले का आयोजन किया है। यह मेला जिले के 115 नक्सल प्रभावित गांवों के युवाओं के लिए है। यह रोजगार मेला 27 और 28 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। इसमें एल एंड टी (L&T) कंपनी के सहयोग से युवाओं को निर्माण कार्य से संबंधित विभिन्न ट्रेंडों में जानकारी, प्रशिक्षण और नौकरी के अवसर दिए जा रहे हैं। मेले का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने किया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
पहले दिन शिविर में 300 युवा शामिल हुए
पहले दिन लगभग 300 युवा इस शिविर में पहुंचे और चयन प्रक्रिया में भाग लिया। एल एंड टी कंपनी के प्रतिनिधियों ने युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि जिले के नक्सल प्रभावित गांवों में विकास और रोजगार पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि कोई भी गांव विकास से वंचित न रहे और मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
Back to top button