देश

एक माह के भीतर डॉ मोहन यादव का दूसरा कटनी दौरा, 3 बजे पहुंचेंगे बड़वारा, 233 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात, तैयारियां पूरी

कटनी, यशभारत। कटनी जिले के विकास की योजनाओं पर मुख्यमंत्री मोहन यादव खास ध्यान दे रहे हैं। एक माह के भीतर आज उनका दूसरा कटनी दौरा है। वे जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र को 233 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के बीच पूरे कार्यक्रम स्थल में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें मुस्तैद हैं। कलेक्टर आशीष तिवारी और एसपी अभिनय विश्वकर्मा खुद पूरे इंतजामों पर नजर रख रहे हैं।

जानकारी के मिलिटबिक मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 2:30 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्‍थान कर दोपहर 3 बजे कटनी जिले के बड़वारा आने वाले हैं। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव यहां के स्‍थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद हेलीकॉप्‍टर द्वारा शाम 5 बजे डुमना विमानतल के लिए रवाना होंगे। यहां से मुख्‍यमंत्री के राजकीय वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्‍थान करने का कार्यक्रम तय है। डॉ. यादव 106.18 करोड़ रुपये के 19 विकास कार्यों का लोकार्पण और 127.64 करोड़ रुपये के 14 विकास कार्यों का भूमि-पूजन कर रहे हैं। इन विकास कार्यों में विकासखंड बड़वारा में 35.5 करोड़ रूपये की लागत से बने बड़वारा सांदीपनि विद्यालय के मुख्‍य भवन, 0.65 करोड़ के उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र मझगवां, 0.65 करोड़ के उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र निपनिया, 0.65 करोड़ के उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बहिरहटा खिरहनी, 0.65 करोड़ के उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बिचपुरा का लोकार्पण करेंगे।

इन कार्यों का लोकार्पण

विकासखंड रीठी में 33.66 करोड़ रूपये से बने रीठी सांदीपनि विद्यालय एवं 3.06 करोड़ के नवीन प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भवन मय 01 नग जी-टाईप एवं 01 नग एच-टाईप आवासगृह निटर्रा का लोकार्पण करेंगे। वहीं विकासखंड बहोरीबंद अंतर्गत 7.95 करोड़ के संयुक्‍त तहसील कार्यालय का भवन स्लीमनाबाद एवं 3.06 करोड़ के नवीन प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भवन मय 01 नग जी-टाईप एवं 01 नग एच-टाईप आवासगृह कुआं का लोकार्पण करेंगे।

विकासखंड कटनी में ये विकास कार्य जनता को समर्पित

इसे अलावा विकासखंड कटनी में 6.4 करोड़ की लागत से बने संयुक्‍त तहसील कार्यालय भवन कटनी, 1.59 करोड़ के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्य केन्‍द्र देवरीहटाई, 2.65 करोड़ के प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बडेरा मय 1 जी, 1एच टाइप आवासीय भवन, 1.31 करोड़ की केवलारी नल जीवन मिशन, 0.55 करोड़ की सुरखी नल जीवन मिशन, 0.735 करोड़ की जल जीवन मिशन खिरहनी, 0.918 करोड़ की झलवारा जल जीवन मिशन, 3.57 करोड़ की म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कटनी का नवीन भवन एवं लाइब्रेरी भवन एवं विकासखंड ढीमरखेड़ा में 2.02 करोड़ की लागत से बने 33/11 केव्‍ही उपकेन्‍द्र कछारगांव एवं 0.6 करोड़ की मल्‍टीपरपज सेंटर कोठी का भी लोकार्पण करेंगे।

इन विकास कार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव अमृत 2.0 योजनांतर्गत 37.58 करोड़ के सीवरेज प्रोजेक्‍ट कटनी और 52.54 करोड़ के वाटर सप्‍लाई प्रोजेक्‍ट कटनी का भूमिपूजन कर रहे हैं।इसी प्रकार विकासखंड विजयराघवगढ़ में 2.48 करोड़ के इटौरा बगइचा टोला मार्ग, 1.39 करोड़ के मोहास नं-1 में हाई स्‍कूल भवन का निर्माण, 1.39 करोड़ के बुजबुजा में हाई स्‍कूल भवन का निर्माण, विकासखंड बहोरीबंद में 2.08 करोड़ के बाकल मुख्‍य मार्ग के पेट्रोल पंप से पुरानी बाजार त‍क सीमेंट कांक्रीट मार्ग, 2.31 करोड़ के बड़ी डुंगरिया मार्ग से छोटी डुंगरिया मार्ग, 3.45 करोड़ के मवई सल्‍हना कमनिया गेट से सल्‍हना मार्ग, 1.57 करोड़ के खमतरा से सिहुड़ी मार्ग तक मार्ग निर्माण एवं 3.16 करोड़ के वीरांगना रानी दुर्गावती डिग्री कॉलेज बहोरीबंद में 10 अतिरिक्‍त क्‍लास रूम के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।

तिलक कॉलेज की कम्प्यूटर लैब की सौगात

इसके अलावा विकासखंड बड़वारा में 5.3 करोड़ के सारंगपुर से कटरा मार्ग निर्माण, विकासखंड ढीमरखेड़ा में 5.26 करोड़ के जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा भवन निर्माण, विकासखंड कटनी में 2.97 करोड़ के शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी में ऑनलाईन परीक्षा हेतु 200 छात्रों की बैठक क्षमता के लिए कम्‍प्‍यूटर लैब भवन का निर्माण कार्य एवं 6.16 करोड़ के कटनी में 100 सीटर श्रमिक विश्राम गृह का निर्माण कार्यों का भी भूमिपूजन करेंगे।IMG 20250908 WA1101

images 97

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button