एमपी में बदलेगा मौसम का मूड: 10 जिले तपेंगे ‘हीटर’ की तरह,
26 जिलों में आंधी-बारिश से मिलेगी राहत

भोपाल: मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम का एक दिलचस्प बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में जहां भीषण गर्मी और लू चलने की चेतावनी जारी की है, वहीं कई अन्य जिलों में तेज हवाओं और बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, अशोकनगर और गुना जिलों में फिलहाल गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। इन इलाकों में तेज धूप के साथ चलने वाली गर्म हवाएं लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर देंगी। इसके विपरीत, भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के कई अन्य स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, जो तापमान में गिरावट लाएगी।
इन इलाकों में बारिश से मिलेगी गर्मी से राहत:
बीती रात प्रदेश के भोपाल, बुरहानपुर, बालाघाट, इंदौर, खरगोन, महेश्वर, देवास, दक्षिणी खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, अनूपपुर, सागर, दमोह और जबलपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को भी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर के अलावा अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट सहित कई अन्य स्थानों पर तेज हवाएं और बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। बादल और बारिश के कारण इन क्षेत्रों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
मध्य प्रदेश के 10 जिले बने ‘हीटर’:
प्रदेश के बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इन क्षेत्रों के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खजुराहो में 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा नौगांव में 44.0 डिग्री, टीकमगढ़ में 43.6 डिग्री, सतना में 43.5 डिग्री, सागर में 43 डिग्री, रीवा में 42 डिग्री, मंडला में 42 डिग्री, दमोह में 43.5 डिग्री, शिवपुरी में 43.2 डिग्री और ग्वालियर में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है। गुना और जबलपुर में भी तापमान क्रमशः 43.2 डिग्री और 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे इन इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। उमरिया में भी तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
इन जिलों में तापमान से मिली राहत:
जहां प्रदेश के 10 जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं, वहीं कई अन्य जिलों में बारिश और बादलों के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बैतूल जिले में 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान बना हुआ है। इसी तरह धार, नर्मदापुरम, इंदौर, खरगोन, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और सिवनी में तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। राजधानी भोपाल में भी तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका पचमढ़ी रहा, जहां अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अन्य जिलों की तुलना में काफी राहत भरा है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम के इस दोहरे रुख के बने रहने की संभावना जताई है, जिसमें कुछ जिलों में लू का प्रकोप रहेगा तो वहीं अधिकांश जिलों में आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानी बरतें।