पुलिस का फरमान “सोमवार होगा हेलमेट डे” यातायात व्यवस्था से सम्बंधित समस्याओं को लेकर दिये आवश्यक दिशा -निर्देश
जबलपुर यश भारत। पुलिस कन्ट्रोलरूम में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा यातायात के तीनों यातायात थाने मालवीय चौक, घमापुर, गढा में पदस्थ अधिकारियों की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर-यातायात प्रदीप शेन्डे तथा उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कुमार शुक्ला एवं बैजनाथ प्रजापति की उपस्थिति में बैठक लेते हुये सभी से वन-टू-वन चर्चा की । पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र की समस्याओं को जाना एवं कहा कि जहॉ भी समस्याएं है उनके निदान के सम्बंध में आसपास रहने वाले लोगों से चर्चा करेंगे तो निदान के सम्बंध में जो सुझाव मिलेंगे उन पर अमल किया जाएगा। तथा उसका पालन कराया जाएगा जिससे कहीं ना कहीं समस्या का हल निकल आयेगा। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कहा कि किसी भी बडे शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर एवं सुगम बनाना पुलिस के लिये एक बडी चुनौती होती है। किसी भी शहर का यातायात, उसकी छवि को परिभाषित करता है। यातायात को व्यवस्थित करने मे सबसे अधिक अपेक्षा पुलिस से की जाती है क्योकि पुलिस की विजुवल्टी ज्यादा होती है, साथ ही आम नागरिकों को जानकारी का अभाव भी होता है कि किस एजेन्सी की क्या भूमिका है, ।
सुगम बना रहे यातायात– पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि यातायात सुगमता से चलता रहे, यह हमारा प्रयास होना चाहिये। जहॉ भी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाती है वहॉ इस प्रकार की व्यवस्था हो कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे। आम नागरिकों से भी अपेक्षा रहती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें तो उन्हें भी यातायात नियमों का पालन करना होगा।
-सड़क दुर्घटनाओं एवं दुर्घटना में मृत्यु ,घायल की संख्या में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शहर में चलने वाले ऐसे दो पहिया वाहन चालक जो वाहन चलाते समय हेलमेट धारण नही करते हैं । पुलिस द्वारा प्रत्येक सोमवार जीरो टालरेंस डे के रूप में विशेष हेलमेट अभियान चलाया जावेगा। अभियान के तहत् एैसे दो पहिया वाहन चालक जो बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये जावेंगे, उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।