
जबलपुर, यशभारत। बीते दिनों एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना की तारीफ कर रहे थे, इसी बीच एक न्यूज चैनल ने उनके शब्दों को तोड़मरोड कर खबर को सनसनीखेज बना दिया और उसे प्रसारित भी कर दिया। यह जानकारी जब उपमुख्यमंत्री तक पहंुची तो उन्होंने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि एक न्यूज चैनल के प्रतिनिधि ने खबर को सनसनी बनाने के लिए उनके शब्दों की गलत व्याख्या कर दी है जिससे उनका कोई वास्ता नहीं है।
“डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि एक चैनल द्वारा प्रसारित उक्त खबर पूर्णतः भ्रामक है. खबर को सनसनीखेज बनाने के प्रयोजन से तथ्यों तोड़-मरोड़ कर बनाई गई है. उल्लेखनीय है कि उक्त भ्रामक खबर जारी करने वाले चैनल के प्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद भी नहीं थे और उन्होंने केवल वीडियो को देखकर शब्दों की मनमानी व्याख्या कर पूर्णतः गलत खबर बनाई है. वास्तविकता यह है कि उपमुख्यमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन कहा गया है कि ”यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक, उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है. उन्होंने जो जबाव दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाये, जितना कहा जाये. एक बार उनके लिये जोरदार ताली बजा दीजिये” स्पष्ट है कि उपमुख्यमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में यह कतई नहीं कहा है कि “देश, देश की सेना पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक” बल्कि उपमुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि देश की सेना, वो सैनिक “उनके” चरणों में पूरा देश नतमस्तक है.। स्पष्ट है कि न्यूज चैनल द्वारा “उनके” शब्द को जानबूझकर गलत सन्दर्भ में व्याख्यित कर खबर को सनसनीख़ेज बनाया गया है. जो कि वास्तविकता से पूर्णतः परे और असत्य है. उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रयुक्त “उनके”शब्द सैनिकों के लिये उपयोग किया गया है जबकि न्यूज चैनल द्वारा तथ्यों को जानबूझकर तोड़ मरोड़कर उक्त शब्द भ्रामक तरीक़े से प्रधानमंत्री के लिये प्रयुक्त किया जा रहा है।