शादी का झांसा देकर लिव-इन पार्टनर से दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर लिव-इन पार्टनर से दुष्कर्म
भोपाल, यशभारत। राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के साथ-साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
6 साल से साथ रह रही थी युवती
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 34 वर्षीय पीड़िता कार्तिकिय दुबे नामक युवक के साथ 2019 से लिव-इन रिलेशनशिप में बंसत कुंज, शाहपुरा में रह रही थी। युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी कार्तिकिय दुबे लगातार शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
शादी से इनकार के बाद शिकायत
युवती के मुताबिक, पिछले साल (2024 में) किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद युवती अलग रहने लगी। जब युवती ने आरोपी पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो उसने शादी से साफ इनकार कर दिया और उससे बात करना बंद कर दिया। परेशान होकर युवती ने शाहपुरा थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। युवती की शिकायत पर, पुलिस ने आरोपी कार्तिकिय दुबे के खिलाफ बलात्कार की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, मामले में एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। वही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है






