भोपाल बायपास रेलवे ब्रिज के पास पुल का हिस्सा धँसा, घटिया निर्माण की खुली पोल

भोपाल बायपास रेलवे ब्रिज के पास पुल का हिस्सा धँसा, घटिया निर्माण की खुली पोल
भोपाल, यशभारत। राजधानी के बायपास रोड पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से महज़ 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक पुल का हिस्सा अचानक धँस गया। यह घटना पुल के निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि यह बायपास रोड यातायात के लिए अत्यंत व्यस्त है और इस पर प्रतिदिन लाखों रुपये का कॉर्टेक्स (टोल/शुल्क) वसूला जाता है।
बड़ा हादसा टला, लेकिन खतरा बरकरार
पुल का धँसना घटिया निर्माण की ओर स्पष्ट इशारा करता है। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के अनुसार, इस पुल पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें जान-माल का भारी नुकसान होने की आशंका थी। हालांकि, घटना के वक्त किसी बड़े हादसे की खबर नहीं है, लेकिन पुल के धँसने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बायपास रोड पर कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है।
जिम्मेदार कौन? NHAI ने झाड़ा पल्ला, MPRDC के क्षेत्र में आता है मार्ग
हादसे की जानकारी मिलते ही ज़िम्मेदार सरकारी अफसरों ने मौके से दूरी बना ली। हालांकि, मौके पर थाना सूखी सेवनिया के थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ तुरंत मौजूद रहे और उन्होंने स्थिति को संभाला।
घटना के बाद, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से एक महत्वपूर्ण स्पष्टीकरण/सूचना जारी की गई है। NHAI ने यह साफ़ किया है कि यह मार्ग उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। प्राधिकरण ने पुष्टि की है कि यह सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) के अंतर्गत है।







