जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
मेडिकल कॉलेज में शनिवार को आयोजित होगा स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना

मेडिकल कॉलेज में शनिवार को आयोजित होगा स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम
जबलपुर, यश भारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जबलपुर के एस.सी.आई. (सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग) में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जल्द होने जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर जांच एवं उपचार के लिए प्रेरित करना है।

डॉक्टरों ने बताया कि समय पर जांच और शुरुआती पहचान से स्तन कैंसर का इलाज पूरी तरह संभव है। इसलिए समाज के हर वर्ग को इस दिशा में सजग रहना चाहिए।
कॉलेज प्रशासन ने नागरिकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर जागरूकता फैलाने के इस अभियान में सहयोग दें, ताकि बेहतर उपचार परिणाम हासिल किए जा सकें।







