*रिटायर शिक्षक के पेंशन का पैसा बदमाशों ने झोला छीन कर भागे*
*संदिग्ध सी.सी टीवी में कैद हुए*
कटनी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी जिले की बरही थाना अंतर्गत कमला प्रसाद पिता पूरन मिश्रा उम्र 88 वर्ष निवासी करौंदी खुर्द रिटायर शिक्षक है वे अपने पेंशन का पैसा बरही स्टेट बैंक से दस हजार रूपए निकाल कर सेंट्रल बैंक गली होते हुए बंशकार मुहल्ला पंडित मुहल्ला से सीधे पूरन अग्रवाल के कपड़ा दुकान में पहुंचे थे इतने में पीछा करते आए दो संदिग्ध जिनकी उम्र लगभग 27 वर्ष और दूसरे की 40 वर्ष होगी वृद्ध रिटायर शिक्षक के पास से पैसा वाला झोला छीन कर भाग गए चोरी की पूरी घटना संदीप अग्रवाल के लगे सी.सी. टी.वी में कैद हो गया चोरी की घटना की रिपोर्ट लिखाने 88 वर्षीय वृद्ध जब बरही थाना पहुंचे तो उन्हें लगभग 1 घंटे तक बिठाए रहे और रिपोर्ट नहीं लिखी गई खाली हाथ घर निराश वापस चलें आए बरही में स्टेट बैंक से पैसा निकालनें वाले कोई भी सुरक्षित नहीं है या तो बैंक के बाहर या कुछ दूरी में लूट लिए जाते हैं ऐसी दर्जनों घटनाएं घट चुकी है जो एफ आई आर तक सीमित है।