MP में मंदिर पर बिजली गिरने से शिवलिंग खंडित, छत्तीसगढ़ में एक की मौत
देश के सभी राज्यों से मानसून लगभग बीत चुका है। हालांकि, बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया। मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार को करीब एक घंटे तेज बारिश हुई। सीहोर के एक गांव में नीलकंठ महादेव मंदिर के शिखर पर बिजली गिरी, जिससे शिवलिंग खंडित हो गया।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी कल बिजली गिरी। हादसे में एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 6 महिलाएं झुलस गईं। सभी खेत में काम कर रही थीं। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं।
राजस्थान के 6 जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बीकानेर, चूरू, गंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर में बारिश के साथ तेज हवाओं चलीं। बीकानेर में 12 मिमी बरसात हुई, जो अक्टूबर महीने में पिछले 10 साल की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज हुई। मौसम के अचनाक बदलाव से कई शहरों में दिन-रात का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक कम हुआ।
मौसम विभाग ने गुरुवार, 10 अक्टूबर को 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। असम, मेघालय और दक्षिण के राज्यों में ज्यादा बारिश की संभावना है।