![मुजफ्फरनगर में टली बड़ी अनहोनी, 4 टाइमर बम बरामद, एक युवक गिरफ्तार 1 Untitled 4 copy 4](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-4-copy-4.jpg)
मुजफ्फरनगर , एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुफ्फरनगर में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने बड़ी अनहोनी को टाल दिया है। एसटीएफ ने यहां चार टाइमर बम बरामद किए हैं और इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान जावेद के रूप में हुई है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
मेरठ से बुलाया गया बम निरोधक दस्ता
रिपोर्ट्स के अनुसार जावेद को नगर कोतवाली क्षेत्र के कालापर इलाके से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया। बम डिफ्यूज करने के लिए मेरठ से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हम इसकी तह तक पहुंचेंगे। गुरुवार की शाम पुलिस ने बम बरामद किए थे। बताया जा रहा है कि ये बम मुजफ्फरनगर में ही बनाए जा रहे थे।
किसी महिला ने बनवाए थे टाइमर बम
जानकारी मिली है कि पूछताछ में जावेद ने पुलिस को बताया कि इन टाइमर बम का ऑर्डर एक महिला ने दिया था जो फिलहाल फरार चल रही है। पुलिस का मानना है कि इन बमों का इस्तेमाल किसी सुनियोजित साजिश में होना था। बताया जा रहा है कि जावेद के दादा का काम पठाखे बनाने का था और उसने अपने दादा से ही बम बनाना सीखा था। उसका ननिहाल नेपाल में है।