जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
9 वर्षीय से रेप और हत्या का मामला : भाई ही निकला हत्यारा पोर्न देखने की लत ने ली बहन की जान
रीवा l रीवा में मासूम से रेप और हत्या का मामला सामने आया था यहां 9 वर्षीय मासूम बच्ची के रेप और हत्या के मामले में भाई ही हत्यारा निकला। पुलिस के मुताबिक भाई को मोबाइल पर पॉर्न वीडियो देखने की आदत थी। पॉर्न वीडियो देखकर घर के आंगन में सो रही बहन के साथ पहले तो उसने जबरन संबंध बनाए। नाबालिग किसी को यह बात बता ना दे। इस डर से गला दबाकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दीl
24 अप्रैल को जवा में रात को सोई 9 वर्षीय मासूम की लाश घर के आंगन में मिली थी। 9 वर्षीय मासूम रात में अपने 13 वर्षीय भाई के साथ सोई थी। परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे। ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने दो बार चक्काजाम भी किया था। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में चोट के निशान मिले थे। इसलिए पुलिस रेप और हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही थी।