मानसून की विदाई करीब लेकिन तेज बारिश के बाद होगा विदा
कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना

जबलपुर यश भारत। अब मानसून धीरे-धीरे विदाई ले रहा है, लेकिन इसके साथ ही बारिश का सिलसिला भी बना हुआ है। 26 सितंबर को जारी मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के जबलपुर सहित इंदौर उज्जैन और नर्मदा पुरम में तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है।कई जिलों में हल्की और कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों में इन जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।
गुरुवार को कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। मंडला और रीवा में करीब 2 इंच पानी गिरा, जबकि , जबलपुर, सतना, सिवनी, सीधी, उमरिया और बालाघाट में हल्की बारिश हुई। यदि सिर्फ जबलपुर की बात करें तो यहां भी मौसम के मिजाज में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है कभी बारिश कभी धूप तो कभी तेज उमस का माहौल बन जाता है। मौसम के बदलते तेवर लोगों को हैरान भी कर रहे हैं।
स्थानीय मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री पर रहा गत शाम तक कुल बारिश का आंकड़ा 1772 मिली मीटर पड़ रहा जबकि आज सुबह 8:30 बजे तक यह आंकड़ा मामूली बढ़त के साथ 1774 मिली मीटर पर पहुंच गया था 46 इंच से कुछ ज्यादा है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने 27 से 29 सितंबर के बीच बारिश की संभावना भी जताई है जबकि मौसम।वैज्ञानिकों के मुताबिक वर्षाकाल 30 सितंबर को समाप्त हो जाता है ऐसे में यही कहा जा सकता है कि मानसून की विदाई तो होगी लेकिन तेज बारिश के बाद।







