नवरात्र पर सजेगा माता रानी का दरबार, इस बार बनेगा मां धारी देवी का मंदिर

नवरात्र पर सजेगा माता रानी का दरबार, इस बार बनेगा मां धारी देवी का मंदिर
– श्रीकृष्ण सेवा समिति द्वारा नवरात्रि के 9 दिन आयोजित किए जाएंगे विशेष कार्यक्रम
– दशहरा पर रामलीला का आयोजन

.jpg)
भोपाल यशभारत। शहर में नवरात्रि उत्सव का रंग चढ़ने लगा है। पिछले 17 वर्षों से लगातार माता रानी का दरबार सजाने वाली श्रीकृष्ण सेवा समिति इस बार भी भव्य आयोजन करने जा रही है। समिति के अध्यक्ष गोपाल तोमर ने बताया कि हर साल समिति की ओर से माता रानी के विभिन्न स्वरूपों के भव्य मंदिर बनाए जाते हैंए जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होते हैं।
इस वर्ष उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समिति मां धारी देवी का मंदिर बनाने जा रही है। धारी देवी को चारों धाम की रक्षक माना जाता है और भारत में पहली बार इस रूप में इतना बड़ा मंदिर बनाया जा रहा है। समिति का कहना है कि नवरात्र के दौरान श्रद्धालु मां धारी देवी के दर्शन कर विशेष आध्यात्मिक अनुभव कर सकेंगे।
गोपाल तोमर ने बताया कि मंदिर के साथ.साथ विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। नौ दिन के नवरात्रि पर्व में रोजाना भजन, गरबा, पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। हमने इस बार पारिवारिक गरबा की विशेष व्यवस्था की है जिसमें महिलाएंए पुरुष और बच्चे सभी एक साथ भाग ले सकते हैं। यह गरबा सामूहिक और पारंपरिक स्वरूप में होगा जिससे नवरात्रि का वास्तविक आनंद उठाया जा सके उन्होंने कहा।
समिति के कार्यक्रमों में सिर्फ नवरात्र तक ही नहींए बल्कि दशहरे तक विविध आयोजन होंगे। दशहरा मैदान में पारंपरिक रामलीला का मंचन किया जाएगाए जिसमें शहर के कलाकार रामायण के प्रसंगों को प्रस्तुत करेंगे। समिति के पदाधिकारियों के अनुसारए रामलीला के लिए विशेष मंच और ध्वनि व्यवस्था की जा रही हैए ताकि दर्शकों को प्रभावशाली प्रस्तुति मिले।
समिति की तैयारियों को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर साल श्रीकृष्ण सेवा समिति का आयोजन देखने लायक होता है और इस बार मां धारी देवी के मंदिर के कारण श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक रहने की संभावना है।
अध्यक्ष गोपाल तोमर ने बतायाए हमारा प्रयास है कि श्रद्धालु धार्मिक आस्था के साथ.साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आनंद लें। नवरात्रि के दौरान गरबा और भजन कार्यक्रमों में पारंपरिक वेशभूषा को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा समिति द्वारा स्वच्छता और सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
शहर के विभिन्न वार्डों से लोगों को आयोजन में शामिल करने के लिए निमंत्रण भेजे गए हैं। समिति ने यातायात व्यवस्था और पार्किंग के लिए नगर प्रशासन से सहयोग मांगा हैए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। समिति के सदस्यों ने बताया कि किसी भी तरह की परेशानी लोगों को आने नहीं दी जाएगी। पूर्व के वर्षों की तरह इस वर्ष भी सभी आवश्यक तैयारियों को किया जा रहा है।







