जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ब्लड कैंसर के रोगियों को मिली ‘सौगात’, नई दवा को मंजूरी, जानें किस स्टेज के मरीजों को होगा फायदा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

इंडिया में ब्लड कैंसर के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, कैंसर के इन रोगियों के लिए एक नई दवा को मंजूरी मिली है। हाल ही में बेंगलुरु स्थित बायोटेक स्टार्टअप इम्यूनील थेरेप्यूटिक्स ने बी-सेल नॉन-हॉजकिन लिम्फोमा (बी-एनएचएल) के रोगियों के लिए एक सीएआर-टी सेल थेरेपी, Qartemi लॉन्च की है।

Bone marrow transplant will be free in these 3 hospitals of Delhi राहत :  मरीजों को बड़ी सौगात, दिल्ली के इन 3 अस्पतालों में अब मुफ्त होगा बोन मैरो  ट्रांसप्लांट, एनसीआर ...

यह ब्लड कैंसर के गंभीर मरीजों और relapsed स्टेज पर पहुंच चुके पीड़ितों के फायदेमंद होगी। इम्यूनील के अनुसार यह दवा इंडिया में स्वीकृत दूसरी सीएआर-टी सेल थेरेपी है, इससे पहले केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने घरेलू नेक्ससीएआर19 को मंजूरी दी थी , जिसे इम्यूनोएक्ट द्वारा डेवलप किया गया है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटीबी) और टाटा मेमोरियल अस्पताल में इनक्यूबेट की गई एक कंपनी है।

Blood Cancer Types And Symptoms In Hindi - Amar Ujala Hindi News Live -  कितना खतरनाक है ब्लड कैंसर? ये शुरुआती लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान

 

क्या होता है Living drug?

जानकारी के अनुसार Qartemi जीवित दवा (living drug) है, बता दें जीवित दवा पूरी तरह कार्यात्मक कोशिकाओं से बनी होती है। जिन्हें कैंसर के इलाज के लिए चुना जाता है और अक्सर संशोधित किया जाता है। बता दें ये पारंपरिक रासायनिक दवा से अलग होती है। कोशिकाओं से बनी होने के चलते इनमें लंबे समय तक प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया होती है।

Identify The Initial Stage Of Blood Cancer Or Leukemia With These Symptoms  - Amar Ujala Hindi News Live - इन चार लक्षणों से ब्लड कैंसर के शुरुआती  स्टेज की करें पहचान, कहीं

CAR-T सेल थेरेपी कैसे करती है काम?

ये नई दवा सेल थेरेपी से काम करती है, जिसे मरीज से निकाला जाता है और संशोधित कर फिर रोगी में वापस डाला जाता है। साइंटिफिक लैंग्वेज में इसे CAR-T सेल थेरेपी कहा जाता है जो एक प्रकार की इम्यूनोथेरेपी है। इस थेरेपी में कैंसर कोशिकाओं पर हमला करने के लिए रोगी की टी कोशिकाओं को आनुवंशिक रूप से यूज किया जाता है।

 

Nonveg Higher Risk Of Cancer In Human Body - Amar Ujala Hindi News Live -  नॉनवेज खाने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी, इस शोध में हुआ खुलासा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button