जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
23 निरीक्षकों को बनाया उपपुलिस अधीक्षकः भोपाल के आनंद चौहान सहित जबलपुर की रीना पाण्डे शामिल… देखें सूची

भोपाल यशभारत। पुलिस महानिदेशक, म.प्र. पुलिस मुख्यालय, भोपाल ने निरीक्षक संवर्ग के 15, रेडियो संवर्ग के 01 एवं रक्षित निरीक्षक संवर्ग के 05 एवं विसबल संवर्ग के 02 निरीक्षक कुल 23 निरीक्षक संवर्ग को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रभार सौंपा जाना प्रसतावित है। भोपाल से आनंद चौहान तो जबलपुर से रीना पाण्डे सहित 23 लोगों को उपपुलिस अधीक्षक बनाया गया है।