RBI APDATE 2023 का बड़ा फैसला, रद्द हुए इन बैंको के लाइसेंस, अब दिए जायेगे मात्र इतने रूपए 

RBI APDATE का बड़ा फैसला, रद्द हुए इन बैंको के लाइसेंस, अब दिए जायेगे मात्र इतने रूपए 

RBI APDATE:- का बड़ा फैसला, रद्द हुए इन बैंको के लाइसेंस, अब दिए जायेगे मात्र इतने रूपए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उत्तर प्रदेश के एक बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। ग्राहक की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय बैंक ने यह फैसला लिया है। आरबीआई ने यूपी के उत्तर प्रदेश के नगीना के बिजनौर के यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का बैंकिंग लाइसेंस रद्द कर दिया है। यह यूपी का सहकारी बैंक है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

RBI APDATE का बड़ा फैसला, रद्द हुए इन बैंको के  लाइसेंस, अब दिए जायेगे मात्र इतने रूपए 

37daf317095be223b9cd169fb28b6cb2
RBI APDATE का बड़ा फैसला, रद्द हुए इन बैंको के  लाइसेंस, अब दिए जायेगे मात्र इतने रूपए

जानिए आखिर आरबीआई ने क्यों लिया ये फैसला

आपको बता दे की भारतीय रिजर्व बैंक ने नगीना के बिजनौर के यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की कैपेसिटी न होने की वजह से आरबीआई ने यह फैसला लिया है। इसके लिए बैंक ने को-ऑपरेटिव कमिश्नर और रजिस्ट्रार को यह आदेश दिया है। इसी के साथ आरबीआई ने एक लिक्विडेटर भी इसके लिए नियुक्त किया गया है।

अब नहीं होगी दिया जायेगा पब्लिक डीलिंग का काम

अब से यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में कोई भी काम नहीं होगा। ये कारोबार के लिए बंद हो गया है। इस बैंक में अब ना ही पैसे जमा होंगे और ना ही कैश विड्रॉ होगा। यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड बैंकिंग विनियम अधिनियम 22(3) (A), 22(3) B, 22 (3) C, 22 (3) (D) और 22 (3E) की  आवश्यकताओं का पालन नहीं कर पाई। इस वजह से केंद्रीय बैंक ने यह फैसला लिया है।

अब ग्राहक बैंक से कितने पैसा निकल सकता है 

इस बैंक के ग्राहकों के लिए आरबीआई ने कहा है कि ये बैंक जमाकर्ताओं और ग्राहकों के हितों के लिए उपयुक्त नहीं है। बैंक अपने वित्त स्थिति की वजह से ग्राहक को पूरे पैसे नहीं दे सकता है। ऐसे में बैंक के ग्राहक जमाकर्ता नियमों के तहत डिपॉजिट और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DIGCS) से 5,00,000 रुपये तक की पैसा निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़े :- 

 RBI ने फर्जी लोन ऐप्स पर लगाम कसने को कहा, अब हो सकते है RBI के नए नियम लागु  

New Debit Credit Card Rules यूजर्स को मिलेगा बम्फर लाभ RBI ने रखा कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी का प्रस्ताव जाने डिटेल्स

RBI New Update सरकार का बड़ा फैसला फिर चलेंगे 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट जाने डिटेल्स

RBI APDATE का बड़ा फैसला, रद्द हुए इन बैंको के लाइसेंस, अब दिए जायेगे मात्र इतने रूपए 

Rate this post