जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

सीमेंट से भरा ट्रक रेलवे फाटक से टकराया. 2 घंटे प्रभावित रहा यातायात

आज सुबह सागर बीना रेल खंड में घटना

सीमेंट से भरा ट्रक रेलवे फाटक से टकराया. 2 घंटे प्रभावित रहा यातायात

आज सुबह सागर बीना रेल खंड में घटना

जबलपुर यशभारत ।आज सुबह 6:00 बजे के लगभग पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सागर-बीना रेलखंड के जरुआखेड़ा रेलवे फाटक पर सुबह एक रेल हादसा हो गया यह तो अच्छा हुआ कि घटना के वक्त कोई ट्रेन निकली नहीं थी नहीं तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना की जानकारी आरपीएफ को लगाते हैं वह दल-बल सहित मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे लाइन में फसे अलग कराया गया तब कहीं जाकर रेल यातायात शुरू हुआ। इस दौरान कोई ट्रेन को घटना स्थल के दोनों और रोक दिया गया। इस संबंध में सागर आरपीएफ ने बताया सीमेंट से भरा एक ट्रक मैहर से बीना की ओर जा रहा था इसी दौरान जरुआखेड़ा रेलवे फाटक पर सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर फाटक तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा फंसा।

1757839249 WhatsApp Image 2025 09 14 at 2.03.48 PM (1)

ट्रक दूसरी और तीसरी लाइन के बीच अटक गया। रेलकर्मियों ने तुरंत ट्रेनों का आवागमन रोक दिया। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक ट्रेनें रुकी रहीं। घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी, आरपीएफ और जिला पुलिस बल मौके पर पहुंचे। ट्रक को हटाने के लिए दो जेसीबी और एक क्रेन की मदद ली गई। सीमेंट भरी बोरियां खाली कराने के बाद ट्रक को ट्रैक से हटाया गया। इस घटना के बाद एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी का संचालन प्रभावित हुआ। सुबह 9 बजे के करीब ट्रैक से ट्रक हटने के बाद यातायात बहाल हो सका। मामले में आरपीएफ ने ट्रक को जब्त करते हुए ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button