एशिया कप 2025 फाइनल: भारत का सामना होगा पाकिस्तान से
41 साल बाद दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी फाइनल में होंगे आमने-सामने

नई दिल्ली,एजेंसी। एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने फाइनल का टिकट कटा लिया है। अब भारत का सामना इस टूर्नामेंट में तीसरी बार फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से होगा। इस टूर्नामेंट में पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया है। अब 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का सामना भारत से होगा। क्रिकेट इतिहास में यह पल ऐतिहासिक है क्योंकि टूर्नामेंट के 41 साल और 16 संस्करणों में कभी भी ऐसा नहीं हुआ था कि दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी फाइनल में आमने-सामने हों.
पाकिस्तान ने रोमांचक जीत दर्ज की
गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए करो या मरो के मैच में पाकिस्तान ने रोमांचक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 20 ओवर में 135 रन ही बना पाई. स्कोर इतना छोटा था कि सबको लग रहा था यह मैच उनकी हाथ से निकल गया. शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेश को 124 रन पर रोक फाइनल में पहुंचाया।
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला ?
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला फाइनल मुकाबला 28 सितंबर रविवार को खेला जाएगा। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। वहीं मैच की पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी। इसी मैदान पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दो बार हरा दिया था। ऐसे में भारतीय टीम की नजरें एक बार फिर से जीत पर होंगी।
तीसरी बार होगा मुकाबला
इस साल के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला तीसरी बार खेला जाएगा। एशिया कप में पहले लीग स्टेज के मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 6 विकेट से पाकिस्तान को सुपर 4 में भी मात दी थी। अब पाकिस्तान की टीम का सामना दुबई में भारत से तीसरी बार होगा।
महज 4 बार भारत को मिली जीत
भारत और पाकिस्तान के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में 13वीं बार किसी टूर्नामेंट या ट्राई सीरीज का फाइनल होगा। इससे पहले हुए 12 मुकाबलों में 8 बार पाकिस्तान और महज 4 बार भारत को जीत मिली। 2017 के ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में दोनों टीमें आखिरी बार खिताब के लिए भिड़ी थीं, तब भी पाकिस्तान ने ही बाजी मारी थी। भारत को आखिरी जीत 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में मिली थी।







