पत्नी से विवाद के बाद बुजुर्ग ने जहरीली गोली खाकर जान दी

पत्नी से विवाद के बाद बुजुर्ग ने जहरीली गोली खाकर जान दी
-मर्ग कामय कर जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत। कोहेफिजा इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग ने पत्नी से विवाद के बाद जहरीली गोली खा ली थी, तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कामय कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस के मुताबिक मरघट रोड खानूगांव निवासी कमल सिंह पुत्र दौलत सिंह(68) का गुरूवार रात अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद होने से नाराज बुजुर्ग ने घर में रखी जहरीली गोलियां खा ली। तबियत बिगडऩे पर घटना का पता चला तो परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर कल उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों के बाद ही पत्नी से विवाद और आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
युवक ने फांसी लगाकर जान दी-
हबीबगंज थाना इलाके में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। एएसआई सुधाकर शर्मा ने बताया कि पीसी नगर मल्टी निवासी कपिल बिलवे पुत्र रणघोर बिलवे(28) मजदूरी करता था। कल शाम करीब साढ़े चार बजे उसने अपने फ्लेट में पंखे से चादर का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। घटना का पता चलने पर परिजनों उसे उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे हमीदिया रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों मृतक को लेकर घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इधर, छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया कि कल्याण नगर निवासी विशाल रजक पुत्र चंदन(19) ने कल अपने घर के उपरी कमरे में कपड़े का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।







