पंडाल तैयार करते समय करंट लगने से युवक की मौत,एक घायल
गढ़ा थाना क्षेत्र में शारदा चौक के पास देर रात हुआ हादसा

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शारदा चौक के पास शनिवार की रात दुर्गा पंडाल तैयार करते समय हुए हृदय विदारक हादसे में करंट लगने से एक कारीगर उछलकर दूर गिरा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पंडाल तैयार करने के दौरान हुआ हादसा
हादसा उस वक्त हुआ जब पंडाल बनाने के लिए कारीगरों ने लोहे का पोल उठाया जो कि ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से टकराया जिससे करंट फैल गया। पुलिस के अनुसार शारदा चौक के पास दुर्गा पंडाल तैयार किया जा रहा है। पंडाल बनाने के लिए गढ़ा पीएचई ऑफिस के पास रहने वाला शिवम ठाकुर (27) और धूमा सिवनी निवासी अभिषेक मस्कुले (25) शनिवार की रात 11 बजे के करीब पंडाल तैयार करने जुटे थे। इस दौरान वहां पर समिति सदस्यों के साथ शिवम और अभिषेक भी पोल पकड़े हुए थे। पोल सीधा करते ही पोल ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन से टकरा गया। पोल के बिजली लाइन से टकराते ही जोरदार चिंगारी निकली।
वहीं पोल पकड़े शिवम और अभिषेक समेत अन्य सदस्य करंट के झटके से दूर जा गिरे। करंट का झटका इतना तेज था कि शिवम वहां से गुजर रही एक नाली के पास सिर के बल जा गिरा। उसे सिर में गंभीर चोटें आई। वहीं अभिषेक भी बुरी तरह जख्मी हो गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। तत्काल सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल अभिषेक मस्कुले को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवम का इलाज जारी है। सूचना पर गढ़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।







