जबलपुरभोपाल

चुनाव में चाय- नास्ता के बिल भुगतान के बदले रिश्वत मांगना पड़ गया भारी, ब्लॉक प्रमुख को लोकायुक्त ने पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा 

जबलपुर यश भारत। लोकायुक्त जबलपुर द्वारा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लालबर्रा जिला बालाघाट में ब्लॉक प्रमुख को 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।ब्लाक प्रमुख ग्राम पानबहरी लालबर्रा निवासी महिला राजेश्वरी पंचेश्वर ने यह आरोप लगाया कि ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सोनवाने ने चुनाव में चाय नास्ता के बिल भुगतान के बदले रिश्वत मांग रहा है। आवेदिका आजीविका स्व सहायता समूह में सचिव के पद पर है ।समूह के द्वारा वर्ष 2022 में पंचायत चुनाव में लगे कर्मचारी को चाय नाश्ता एवं भोजन वितरण किया गया था जिसका भुगतान 57000 विभाग के द्वारा किये भुगतान के एवज में आरोपी द्वारा उपहार स्वरूप 4000 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। फलस्वरूप लोकायुक्त टीम ने रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने के बाद ट्रेप की प्लानिंग की।पुष्टि के बाद आज देर दोपहर लोकायुक्त पुलिस जिला बालाघाट लालबर्रा ग्राम पानबहरी स्थित मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका कार्यालय पहुंची।निरीक्षक रेखा प्रजापति ,निरीक्षक स्वप्निल दास, उपनिरीक्षक शिशिर पांडे एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर ने रिश्वत लेते हुए ब्लाक प्रमुख को रंगे हाथ पकड़ लिया।

 

 

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel