एक साल तक सैनिक और उसका दोस्त मंगेतर का करते रहे यौन शोषण, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज

एक साल तक सैनिक और उसका दोस्त मंगेतर का करते रहे यौन शोषण, दोनों के खिलाफ मामला दर्ज
भोपाल,यशभारत: राजधानी के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में एक सैनिक पर आरोप है कि उसने अपनी मंगेतर को एक साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया और इस घिनौने काम में अपने दोस्त को भी शामिल किया।
पीड़िता की सगाई 2024 मार्च में आरोपी सैनिक के साथ हुई थी। शादी का झांसा देकर सैनिक ने पहले पीड़िता के साथ अकेले शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने अपने दोस्त अर्जुन बाथम के साथ मिलकर कई बार पीड़िता का बलात्कार किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने इस दौरान आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए।
लगातार हो रही प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है। सैनिक वर्तमान में जम्मू में तैनात है। वहीं, उसका दोस्त अर्जुन बाथम अभी भी फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बलात्कार और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।







