सावधान… भूल कर भी ना करें ऐसी गलती जल्दबाजी के चक्कर में जोखिम में न डालें जान

जबलपुर यशभारत।
जान को जोखिम में डालकर लोग रेलवे लाइन पार कर रहे । जिससे आए घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। आरपीएफ द्वारा समय-समय पर इस संबंध में लोगों को जागरुक किया जा रहा है वाबजूद इसके रेलवे लाइन एवं खड़ी गाड़ी के नीचे से निकल रहे जिससे वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही एक बानगी पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत भिटौनी स्टेशन की सामने आई जहां पर जल्दबाजी के चक्कर में लोग रेलवे लाइन तो पार कर ही रहे हैं। वही स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों के नीचे से निकल रहे हैं।
आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन के साथ ही आरपीएफ, जीआरपी भी इसे लेकर गंभीर नहीं है। जानकारी के अनुसार रेल यात्रियों के अलावा आम लोग एवं स्कूली बच्चे भी रेलवे ट्रैक पार करते हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भिटोनी रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पटरी पार कर रहे हैं। दो से अधिक ट्रैक होने से पटरी पार कर रहे लोगों को यह अंदाजा नहीं होता कि दूर से ट्रेन कौन से ट्रैक पर आ रही है और वे हादसे का शिकार हो जाते हैं। स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का उपयोग नहीं करते और सीधे पटरी पार करते है इससे हादसे होते रहते हैं किसी की जान बच जाती है तो किसी की चली जाती है। इसके बावजूद लोग हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म ट्रैक पर से ही गुजरते हैं बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी इस पार से उस पार आती जाती रहते हैं । जो आम लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है।रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से दो पर पहुंचने के लिए यात्री न सिर्फ नियमों को ताक पर रख रहे हैं, बल्कि, जान हथेली पर रख रेलवे लाइन क्रास करते हैं। ऐसा नजारा स्टेशन पर प्रतिदिन देखने को मिलता है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज बनाया गया है, लेकिन थोड़ा सा समय बचाने के लिए यात्री रेलवे लाइन धड़ल्ले से पार करते हैं। हद तो तब हो जाती है, जब ट्रेन आ रही होती है और महिलाएं व बच्चे लाइन पार करते देखे जाते हैं थोड़ी सी लापरवाही से जान जा सकती है। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले देखने को मिला जब यात्रियों की भीड़ एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म लगातार जा रही थी उसी समय तेज रफ्तार बंदे भारत एक्सप्रेस इस ट्रैक से गुजरी ऐसे में हादसे होने की संभावना और भी बढ़ जाती है रेलवे स्टेशन आसपास के अनेक गांव का केंद्र बिंदु है जिसमें तहसील एवं जिले के अलावा गांव के लोग भी यहीं से रेल यात्रा करते हैं इन दिनों ट्रेनों की संख्या बढऩे से पल पल पर रेलगाडिय़ों का आवागमन होता रहता है ऐसी स्थिति में ट्रैक पर जाने से आमजन की जान का खतरा और बढ़ जाता है।
भिटोनी रेलवे स्टेशन मैं यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने के लिए मालगाड़ी और पेट्रोल डीजल टैंकर के नीचे से निकलकर अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए जाना पड़ रहा है ऐसा इसीलिए क्योंकि शहपुरा भिटौनी रेलवे स्टेशन पर लूप लाइन में यात्री ट्रेन की जगह मालगाड़ियां खड़ी रहती है और यात्रियों को ले जाने वाली ट्रेन में लाइन पर आती है जिसके कारण यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के नीचे से निकलकर ट्रेन में चढ़ने के लिए मैं लाइन पर पहुंचते हैं।
पूर्व में हो चुके हैं हादसे
भिटौनी रेलवे स्टेशन अनेक ग्रामों से जुदा होने के कारण यहां पर काफी भीड़भाड रहती है। जहां पर रेलवे लाइन पार करने की लंबी लाइन लगी रहती है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला रेलवे लाइन पार करते समय गिर गई जिससे महिला की जान जाते-जाते बची पूर्व में इसी तरह कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं ।