जबलपुर

तमिलनाडु की जेल में बंद मिला “फटाफट लुटेरा”

मुंबई से आकर जबलपुर में एक दिन में की थी चार लूट

 

 

 

जबलपुर यश भारत ।सीरियल चेन स्नेचिंग का आरोपी पकड़ा गया, तो सनसनीखेज खुलासा किया। मुंबई में रहने वाला बदमाश ने शहर के ओमती इलाके से पहले बाइक चुराई। फिर अपने दो साथियों के साथ मिलकर तीन महिलाओं की सीरियल चेन स्नेचिंग की। आखिर में तमिलनाडु की जेल में बंद मिला। वहां से शहर की पुलिस उसे ले आई।

सिलसिलेवार तरीके से दिया था अंजाम– पुलिस के अनुसार ओमती से बाइक चोरी करने और फिर सिविल लाइंस गढ़ा और मदन महल में चेन स्नेचिंग की सिलसिलेवार वारदातों को अंजाम देने वाले मुंबई निवासी समीर इरानी को तमिलनाडु से शहर लाया गया। उसने अपने दो साथियों मुंबई निवासी अली हसन और भोपाल निवासी हसन के साथ शहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली।

तमिलनाडु की जेल में था बंद-नौ सितम्बर की सुबह बदमाशों ने पहले ओमती थाना क्षेत्र से बाइक चुराई। इससे इलाहाबाद बैंक चौराहा होते हुए सिविल लाइंस के मिलेनियम कॉलोनी के पास पहुंचे। वहां मॉर्निंग वॉक से लौट रहीं´मिलेनियम कॉलोनी निवासी सुशीला देवी (60) के गले से एक तोला वजनी सोने की चेन झपट ली। इतनी तेजी से झपट्टा मारा कि सुशीला गिरते-गिरते बचीं। वहां से बदमाश गढ़ा पहुंचे। केडी बोस कॉलोनी में रहने वाली ज्योति खरे (65) के गले से 50 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन और मदन महल के शुक्ला नगर में कंचन सिंह की चेन लूट ली।जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि समीर तमिलनाडु की जेल में बंद है। टीम वहां पहुंची और समीर को रिमांड पर लिया। पुलिस उसके साथियों की भी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button