भोपालमध्य प्रदेश
स्कूल संचालक पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास : पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा, चार आरोपी अब भी फरार

ग्वालियरlग्वालियर में स्कूल संचालक पर फायरिंग कर हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मालनपुर थाने से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी को ग्वालियर ले आई है और उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि तीन अज्ञात सहित कुल चार आरोपी अब भी फरार हैं।
दरअसल ग्वालियर के कंपू नया बाजार निवासी विजय गर्ग स्कूल संचालक है जून 2024 में भानू गुर्जर, रामनिवास गुर्जर, गौतम, जोगेन्द्र व तीन अज्ञात ने स्कूल संचालक की मारपीट कर फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था।इसी मामले में आरोपी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर से बीते रोज भिंड जिले के मालनपुर में मारपीट हुई थी, जिसकी एफआईआर दर्ज कराने के लिए आरोपी मालनपुर थाने पहुंचा था, जिसकी सूचना गोला का मंदिर थाने को मिल गई और उसे दबोच लिया।पुलिस ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी रामनिवास गुर्जर और भानू गुर्जर पहले ही पकड़ जा चुके हैं। जबकि गौतम सिंह और तीन अज्ञात अभी फरार हैं।
-निरंजन शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर ने कहा कि मामले की जांच जारी है l