राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कैबिनेट बैठक पर जताई खुशी, मंत्री राकेश सिंह समेत विधायकों को दिया धन्यवाद
जबलपुर, यशभारत। 3 जनवरी बुधवार को जबलपुर में होने जा रही मध्यप्रदेश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक पर राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने भी खुशी जताई है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर तन्खा ने अपनी खुशी का इजहार किया है। एक के बाद एक तीन ट्वीट में विवेक तन्खा लिखते हैं कि फरवरी 2019 में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मेरे आग्रह पर जबलपुर के इतिहास में पहली कैबिनेट की बैठक करवाई थी। इस मर्तबा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मैं प्रियंका गांधी और कमलनाथ से कांग्रेस सरकार बनने पर पुनः जबलपुर में कैबिनेट मीटिंग कराने का वादा लिया था।
मुझे जबलपुर से प्रेम है- विवेक कृष्ण तन्खा
विवेक कृष्ण तन्खा ने आगे लिखा कि मुझे खुशी है मोहन यादव की बीजेपी सरकार मेरे इस संकल्प को 3 जनवरी 2024 को जबलपुर में कैबिनेट की बैठक कराकर पूरा कर रही है। विवेक तन्खा ने लिखा कि मुझे जबलपुर से प्रेम है, मैं उसकी उपेक्षा से नाराज था। मुझे खुशी है कि मंत्री राकेश सिंह और अन्य विधायकों के प्रयास से 3 जनवरी को जबलपुर में फिर इतिहास रचेगा। धन्यवाद मेरा सपना और संकल्प अपने प्रिय शहर में पूरा करने के लिए।
इस वक्त विदेश में हैं तन्खा
अपने तीसरे ट्वीट में विवेक तन्खा ने बताया कि मैं विदेश हूं, नहीं तो इस ऐतिहासिक वक्त का जबलपुर में लुफ्त जरूर उठाता। तन्खा आगे लिखते हैं कि 2024 के नववर्ष में जबलपुर में एक नए युग की इबारत बनने के लिए। सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं।