जबलपुरमध्य प्रदेश
शराबियों ने सगे भाईयों के सिर में घुसेड़ दिया खौंचा : पीने के विवाद में फसाद, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली में शराब पीने के से मना करने पर सगे भाईयों को पहले तो शराबियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और फिर चायनीय बनाने वाले खौंचा सिर में घुसेड़ दिया। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नीरज जैन 50 वर्ष निवासी लखेरा की गली सुनरहाई ने बताया कि वह अहिंसा चौक चौपाटी में चायनीज , पावभाजी का ठेला लगाता है। उसकी दुकान के बाजू में पड़ी खाली जगह में आकाश नाटी , संदीप विश्वकर्मा , ऋ षभ गुप्ता , मोहित पटेल , अर्चित उर्फ छोटू चौबे शराब पी रहे थे जिन्हें उसने शराब पीने को मना किया तो चायनीज बनाने वाला खौंचा आकाश नाटी लेकर आया एवं उसके सिर पर हमला कर दिया । उसका भाई सुमित बचाने के लिये दौड़ा तो ऋषभ गुप्ता और अर्चित उर्फ छोटू ने आकाश नाटी से खौंचा छुड़ाकर सुमित के साथ मारपीट की।