जबलपुर पुलिस ने गुजरात से आरोपी को किया गिरफ्तार : 9वीं की छात्रा का अपहरण कर 20 दिन तक करता रहा ज्यादती

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत अमखेरा में एक नौवीं की छात्रा का अपहरण कर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी 17 वर्षीय किशोर ने छात्रा को अपने प्रेम के जाल में फांसकर, गुजरात के सूरत ले गया था, जहां उसके साथ बीस दिनों तक हैवानियत करता रहा। वहीं, किशोरी के घर से अचानक गायब होने के बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने आरोपी को गुजरात के सूरत से दबोच लिया।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत परिजनों ने शिकायत की थी कि उनकी नौवीं कक्षा में पढऩे वाली किशोरी घर से अचानक लापता हो गयी है। परिजनों ने आसपास सहित किशोरी की सहेलियों, रिश्तेदारों और मोहल्लेवालों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद मुस्तैद पुलिस ने बारीकी से छानबीन की तो किशोरी गुजरात के सूरत में एक किराए के मकान में मिली। जिसे दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
प्रेम के जाल में फांसा
पुलिस ने बताया कि अभिरक्षा में लिए गए किशोर ने बताया कि छात्रा को स्कूल आते जाते वह देखता था और बाद में किशोरी से बात कर, उसका मोबाइल नंबर निकाला और प्रेम के जाल में फांस लिया।
सूरत ले जाकर किराए के मकान में रखा
पकड़ा गए आरोपी ने किशोरी का जबलपुर से अपहरण कर गुजरात के सूरत ले गया। जहां उसने किशोरी को किराए के मकान में रखा और करीब बीस दिनों तक ज्यादती करता रहा।
कॉल डिटेल से लगा सुराग
पुलिस ने बताया कि किशोरी के गायब होने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि एक किशोर भी उसी मोहल्ले से गायब है। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और जब कॉल डिटेल खंगाली गई तो पुलिस का शक यकीन में बदल गया।
सूरत पहुंची टीम तो मजदूरी करते मिला किशोर
पुलिस ने बताया कि पर्याप्त सबूत होने के बाद टीम गठित कर जबलपुर पुलिस गुजरात के सूरत पहुंची तो आरोपी एक कंपनी में मजदूरी करते हुआ मिला जो पुलिस को देखकर फरार हो गया था, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने एसआई शैलेन्द्र सिंग, प्रधान आरक्ष्ज्ञक राघवेन्द्र , आरक्षक आलोक और सायबर सेल की मदद से आरोपी को दबोच लिया। .