जबलपुर
एमबीए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का पर्चा स्थगित पुर्नमूल्यांकन के परिणाम नहीं आने से अटकी परीक्षा
यश भारत,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में परीक्षा के एक दिन पूर्व एक अगस्त से प्रारंभ होने वाली एमबीए द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बुधवार को इस संबंध में प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो.रश्मि टंडन ने बताया कि पुर्नमूल्यांकन के परिणाम नहीं जारी होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। करीब 200 से ज्यादा विद्यार्थियों के परिणाम आना है जिस वजह से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाई जा रही है। उनके अनुसार अगस्त के पहले हफ्ते में ही पुर्नमूल्यांकन के लंबित सभी परिणाम जारी हो जाएंगे जिसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
।