जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य

मोदी बोले- परिवारवाद का खामियाजा कांग्रेस ने भुगता:एक प्रोडक्ट लॉन्च करने के चक्कर में दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्पीच पर धन्यवाद भाषण दे रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष, कांग्रेस और परिवारवाद पर तीखे बयान दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ही प्रोडक्ट को कई बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान पर ताला लगने की नौबत आ गई। देश के साथ-साथ कांग्रेस ने भी परिवारवाद का खामियाजा भुगता।

मोदी ने कहा- ये विपक्ष कई दशक तक सत्ता में बैठा था, वैसे ही इस विपक्ष ने कई दशक तक विपक्ष में बैठने का संकल्प लिया है। ईश्वररूपी जनता के आशीर्वाद से ये अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे। मोदी ने कहा कि अबकी बार 400 पार, ये बात देश ही नहीं खड़गेजी भी बोल रहे हैं। जनता भाजपा को 370 सीटें जरूर देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पूरा फोकस एक ही परिवार पर रहा है. उससे आगे ना वो कुछ सोच सकते हैं और ना ही कर सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को लेकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस के लोगों ने नया नया मोटर मकेनिक का काम सीखा है. इसलिए अलाइनमेंट क्या होता है, उसका ज्ञान तो हो ही गया होगा लेकिन मैं देख रहा हूं कि अलायंस का ही अलाइनमेंट बिगड़ गया है.

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button