पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दल बदलू नेताओं को लिया आडे हाथ : कहा- नाग की पूजा सभी करें, लेकिन वह आस्तीन के सांपों से बच कर रहें
ग्वालियर l पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह शुक्रवार को ग्वालियर में एक बार फिर अपने कटाक्ष से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि आज नाग पंचमी है इसलिए नाग की पूजा सभी लोग करें, लेकिन वह आस्तीन के सांपों से बच कर रहे । क्योंकि यह सांप कब डस लें कहा नहीं जा सकता। उनका इशारा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं की ओर था। इन कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त है ।शुक्रवार को लहार में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में जाने से पहले कांग्रेस के बड़े नेता ग्वालियर में इकट्ठा थे। यहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दिग्विजय सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नाग पंचमी को सांपों की पूजा की जाती है इसलिए सभी लोग नागों की पूजा करें। लेकिन वे आस्तीन के सांपों से बचें। इनमें उनका इशारा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत सहित प्रदेश के कई ऐसे वरिष्ठ नेताओं की ओर था जो लंबे कांग्रेस में रहे लेकिन वह अचानक बीजेपी में चले गए। हालांकि बीजेपी में जाने की इन नेताओं की क्या वजहें रहीं। इसे लेकर तमाम तरह की चर्चाएं जब तब होती रहती हैं।