खेत पर सोते मिली पत्नी तो कुल्हाड़ी से सिर-छाती में वार कर की थी हत्या, नाले में फेंकी थी लाश, चरित्र संदेह पर हुई अंधी हत्या का पर्दाफाश, आरोपी पति गया जेल

जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत मंगेला में गत दिवस हुई महिला की अंधी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतिका का पति निकला। जिसने चरित्र संदेह पर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। पूछताछ में यह बात सामने आई कि पत्नी रात में गायब हो गई थी जिसे तलाश करते हुए वे खेत तक जा पहुंचा जहां पत्नी सोते हुए मिली जिसे देखकर वे आक्रोशित हो गया और कुुल्हाड़ी से सीने, छाती में ताबड़तोड़ वार कर दिए।इसके बाद शव को साड़ी से बांधकर नाला किनारे फेंक कर अपने गांव चला गया। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि मंगेला स्थित नाले मेंं अज्ञात महिला की लाश पड़ी मिली थी। 12 मई को रामबती कुन्जाम ने मृतिका की शिनाख्त चचेरी बहन पार्वती बरकड़े पति शिवकुमार वरकडे 35 वर्ष निवासी ग्राम भवरदा मनेरी के रूम में की थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। मृतिका के पति शिवकुमार बरकड़े को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो बताया कि पत्नि कई लोगों से हंस-हसकर बातें करती थी जो इसे अच्छा नही लगता था। इसके पत्नि की चरित्र पर संदेह था, 10 मई की रात्रि दोनों पति पत्नि खाना खाकर सो रहे थे इसी दौरान इसके पत्नि बिस्तर से उठकर गायब हो गई थी जो रहवास स्थान से दूर खेत पर सोते पाया, जिससे इसने चरित्र संदेह के कारण गुस्से में आकर वही पड़ी कुल्हाड़ी और डंडा से सिर में एंव छाती पर मार दिया, और शव को साड़ी से बांधकर नाला किनारे फेक कर अपने गांव चला गया था।