फांसी के फंदे पर लटकी मिली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दो दिन पुरानी लाश

फांसी के फंदे पर लटकी मिली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की दो दिन पुरानी लाश
-कागज पर लिखा, दैट्स इट, मर्ग कामय कर जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत। अयोध्या नगर इलाके में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने किराय के फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकश्ुाी कर ली। दो दिन बाद जब पिता फ्लैट पहुंचे तो बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, उसे करीब दो दिन पहले फांसी लगाई थी। पास ही रखे एक टैबल पर एक कागज मिला है, जिस पर उसने दैट्स इट लिखा था। वह इन दिनों अपना एक सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने बताया कि मुदित सक्सेना पुत्र राम स्वरूप(28) परिवार से अलग ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी स्थित एक फ्लैट में किराय से रहता था। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, लेकिन इन दिनों बेरोजगार था। वह स्वंय का सॉफ्वेयर डेवलप कर रहा था। उसके पिता वल्लभ भवन में पदस्थ हैं। कल सुबह करीब उसके पिता फ्लैट पर पहुंचे तो मुदित फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। पुलिस को कमरे में रखी एक टैबल पर कागज मिला, जिसमें दैट्स इट लिखा था। उसने अपने पिता के मोबाइल पर मैसेज भी किया था, जिसमें उसकी स्कूटी ले जाने की बात लिखी थी। क्योंकि उसे अब उसकी जरूरत नहीं है।
दो दिन पुरानी लाश-
थाना प्रभारी लिल्हारे ने बताया कि मृतक मुदित से दो दिन पहले फांसी लगाकर खुदकुशी की है। उसकी लाश करीब दो दिन पुरानी लग रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कामय कर पीएम के लिए मर्चुरी भेज दी। पीएम रिपोर्ट में मौत के सही समय का खुलासा हो सकेगा। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक ने नौकरी छोडऩे के बाद खुद का सॉफ्टवेयर डेवलप करने के लिए अपने पिता से बड़ी रकम ली थी। वह सॉफ्टवेयर डेवलप करने को लेकर पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था। हालांकि परिजनों के बयान होने के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया हैं।







