जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
दो पुराने शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढे, दो बाइक और एक्टिवा जप्त

जबलपुर यश भारत। क्राइम ब्रांच एवं ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दो शातिर वाहन चोर पकड़ में आए हैं। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक बाइक और एक्टिवा भी जप्त की है जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है। एमपी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना ओमती में 17 मई को हेमलता पवार उम्र 62 वर्ष निवासी महावीर कालोनी हाथीताल गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 3-5-25 को शाम लगभग 7-30 बजे से 8 बजे के बीच कदम संस्था एवं सिद्धि बाला बोस लाईब्रेरी एसोसियेशन जबलपुर द्वारा आयोजित लोक महोत्सव 2025 स्थान बंगाली क्लब करमचंद चौक मे सम्मलित होने गयी थी । अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस आर 2257 को बंगाली क्लब के पार्किंग स्थल पर खड़ी कर कार्यक्रम देख रही थी बाद वापस आने के लिये रात लगभग 9-30 बजे पार्किंग स्थल पर अपनी एक्टिवा लेने आयी देखी उसकी एक्टिवा गायब थी । कोई अज्ञात चोर एक्टीवा चुरा कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एक अन्य घटना में थाना ओमती में 19 मई को अशरफुल मलिक उम्र 30 वर्ष निवासी अमखेरा रोड़ आयशानगर थाना गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ज्वेलरी बनाने का काम करती है दिनांक 6-5-25 को अपनी हीरो एचएचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एन पी 3210 से जयंती काम्पलैक्स के पास एटीएम के सामने खडा कर मोर्बाल का कव्हर लेने चला गया था। लगभग 1 घंटे बाद वापस आकर देखा उसकी मोटर सायकिल नहीं थी।आसपास तलाश की लेकिन पता नही चला। कोई अज्ञात उसकी मोटर सायकिल चुरा कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनॉक 19-5-25 को क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम द्वारा दौरान वाहन चैकिंग के सी डी डिलक्स मोटर सायकिल के चालक को रोका गया जिसने नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम नंदकिशोर नामदेव उर्फ नंदू उम्र 46 वर्ष निवासी कुंजडहाई मस्जिद के पास हनुमानताल बताया जिससे मोटर सायकिल के कागजात के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया, वाहन चोरी का होने के संदेह पर थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त वाहन को अपने साथी जुनैद के साथ मिलकर जयंती काम्पलैक्स के पास से चोरी करना स्वीकार करते हुये एक एक्टीवा बंगाली क्लब के पास से चोरी करना बताया तथा चुराई मोटर सायकिल को स्वयं रखना एवं एक्टीवा जुनैद के पास होना बताया, जुनैद उम्र 38 वर्ष निवासी निवासी हनुमानताल को अभिरक्षा मे लिया गया। मोटर सायकिल एवं एक्टीवा चोरी जाने की रिपोर्ट थाना ओमती में पंजीबद्ध होना पाया गया। दोनों आरोपियों से चुराई हुई मोटर सायकिल एवं एक्टीवा जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को उपरोक्त दोनों प्रकरणो मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपी पूर्व मे भी कई बार वाहन चोरी में पकड़े जा चुके है।