देश ने खोया अपनी फिटनेस प्रेरणा स्त्रोत – कुशवाह

देश ने खोया अपनी फिटनेस प्रेरणा स्त्रोत – कुशवाह
– मप्र बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने जताया दुख, दी श्रद्धांजलि
भोपाल यशभारत। देश के प्रसिद्ध शाकाहारी बॉडी बिल्डर वरिंदर घुमान की असमय मृत्यु ने पूरे बॉडी बिल्डिंग जगत को झकझोर कर रख दिया है। पंजाब के निवासी घुमान न केवल भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पदक जीत चुके थे, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई थी। शुद्ध शाकाहारी होने के बावजूद उन्होंने यह साबित किया कि बिना मांसाहार के भी शरीर को मजबूत, आकर्षक और सशक्त बनाया जा सकता है। मप्र बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने घुम्मन के निधन पर दुख जताया है।
वरिंदर घुमान का निधन अस्पताल में उपचार के दौरान हुई, जिससे उनके प्रशंसक और फिटनेस प्रेमी स्तब्ध हैं। फिटनेस की दुनिया में उनका नाम प्रेरणा का पर्याय बन चुका था। वे युवाओं को अक्सर यह संदेश देते थे कि शरीर को तंदुरुस्त बनाना केवल मांसपेशियों का खेल नहीं, बल्कि अनुशासन, संतुलित आहार और सकारात्मक सोच का परिणाम है।
वरिंदर ने अपने करियर में कई अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उनकी लोकप्रियता सिर्फ जिम तक सीमित नहीं थी वे फिल्मों और विज्ञापनों में भी नजऱ आते थे। उन्होंने अपने अभिनय से भी लोगों का दिल जीता था । सुपर स्टार सलमान खान के साथ फिल्म टाइरग ३ में भी नजर आए थे, इसके अलावा उनकी फिल्म रॉर सुपरहिट रही थी।
उनकी पहचान एक शुद्ध शाकाहारी बॉडी बिल्डर के रूप में थी। वे अक्सर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों को बताते थे कि शरीर को पोषण देने के लिए मांस या अंडे जरूरी नहीं हैं। वे दूध, दालें, सोया, फल-सब्जियों जैसे पौष्टिक आहार से ही अपनी ऊर्जा और मांसपेशियां बनाए रखते थे।
वरिंदर की मौत से फिटनेस जगत में शोक की लहर है। देशभर के जिम ट्रेनर्स, एथलीट्स और फिटनेस प्रेमी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके चाहने वालों का कहना है कि वरिंदर जैसे समर्पित खिलाड़ी कम ही होते हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपने शरीर बल्कि समाज की सोच को भी बदलने का काम किया।
मप्र बॉडीबिल्डंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह का कहना है कि वरिंदर घुमान बेहद खूबसूरत शरीर के मालिक थे। उनका फिटनेस के प्रति समर्पण युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहा है। देश के जाने माने बॉडीबिल्डर के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता भी थे। उनके निधन की खबर से हम सभी स्तब्ध हैं।







