तेजआंधी और बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज गर्मी और उमस से मिली राहत फिर बढा तापमान
jabalpur

जबलपुर यशभारत। सोमवार को दिन में जहां गर्मी का एहसास बढ़ा रहा वहीं शाम को चली तेज हवाओं आंधी और बूंदाबांदी ने लोगों को राहत दी। वहीं रविवार की तुलना में सोमवार को अधिकतम तापमान में एक बार फिर 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. और अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 28. डिग्री रिकॉर्ड हुआ जबकि आद्रता 53% आंकी गई। जबकि इसके पहले रविवार को अधिकतम तापमान मई के महीने में पहली बार तापमान 41 डिग्री के पार पहुंचा था। आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम की कुछ इसी तरह के बने रहने की संभावना मौसम कार्यालय प्रभारी के द्वारा दी गई है।
कई क्षेत्रों में हुई बिजली बंद
सोमवार की शाम को चली आंधी पानी के कारण शहर के कई क्षेत्रों में एक बार लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ा। आंधी चलने के बाद कई क्षेत्र अंधकार में डूब गए हो लोग बिजली दफ्तर के फोन घनघनाने लगे। शाम को 7:30 बजे तक कई क्षेत्रों की स्ट्रीट लाइट और घरों की बिजली बंद थी और विद्युत कर्मी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए थे।