दो साल का मासूम पलंग से गिरा, मौत

जबलपुर, यशभारत। ओमती थाना अंतर्गत नया मोहल्ला निवासी एक दो साल का मासूम घर में पलंग से गिर गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक नयाब खान 34 वर्ष निवासी नया मोहल्ला बड़ी ओमती ने सूचना दी कि उसका भतीजा ताहिर खान उम्र 02 वर्ष घर में पलंग से गिर गया था जिसे आनन-फानन में परिजन उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उसे इलाज के दौरान ताहिर खान की मौत हो गई।
इधर बालिका की मौत
पनागर थाने में गुलाब बंशकार निवासी इमलई मोड़ ग्राम देवरी ने सूचना दी कि वह कटनी में पल्लेदारी का काम करता है उसकी बच्ची महक वंशकार 17 वर्ष को काफी दिनों से सिर में दर्द रहता था जो रात लगभग 1-30 बजे बेटी महक को उल्टी एवं सिर में दर्द होने से इलाज के लिए मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया था दौरान उपचार के शनिवार सुबह लगभग 4 बजे बेटी महक की मौत हो गई।