भोपाल में स्कूल बसों की सुरक्षा पर सख्ती: कलेक्टर की स्कूल संचालकों को चेतावनी

भोपाल में स्कूल बसों की सुरक्षा पर सख्ती: कलेक्टर की स्कूल संचालकों को चेतावनी
भोपाल, यश भारत।बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भोपाल कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस संयुक्त बैठक में जिले के सभी स्कूल संचालकों और यातायात पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्कूलों की परिवहन व्यवस्था की समीक्षा करना और उसमें व्याप्त खामियों को दूर करने के उपाय तय करना था।
कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्कूल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, “बच्चे देश का भविष्य हैं, उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।” प्रशासन और पुलिस मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी स्कूल बसें नियमों के अनुरूप चलें और बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का अवांछनीय व्यवहार न हो।
कलेक्टर ने हाल ही में हुई एक घटना का हवाला देते हुए बताया कि संबंधित मामले में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने दोहराया कि भविष्य में भी यदि किसी स्कूल द्वारा ट्रांसपोर्ट नियमों की अनदेखी की गई या बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया, तो ऐसे मामलों में सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में यातायात पुलिस ने स्कूल बसों की फिटनेस, ड्राइवरों के दस्तावेज, सीसीटीवी, जीपीएस सिस्टम और महिला अटेंडेंट की अनिवार्यता जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को इन सभी पहलुओं पर शीघ्र सुधार लाने की चेतावनी भी दी।