गौरीघाट में दुकानदारों ने कहा माफ कर दें अब प्लास्टिक के दोने नहीं बेचेंगे: 7 दुकानदारों पर निगम ने ठोंका 2100 रूपए का जुर्माना
जबलपुर यशभारत। गौरीघाट का साफ-स्वच्छ रखने के लिए नगर निगम ने तेजी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी के तहत बुधवार को गौरीघाट में 7 ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की गई जो सालों से प्लास्टिक के दोने बिक्री कर रहे थे। कार्रवाई के बाद दुकानदार निगम अधिकारियों के सामने गुहार लगाते रहे कि दोबारा ऐसा नहीं होगा एक बार माफ कर दिया जाए। हालांकि निगम अधिकारियों ने उनकी एक दलील नहीं सुनी और 7 दुकानदारों में 2100 का जुर्माना ठोंक दिया।
जानकारी के अनुसार निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने उड़नदस्ता टीम भेजकर मॉं नर्मदा के तटों पर प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करवाई। कार्यवाही के संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि मॉं नर्मदा नदी तट परिक्षेत्रों में प्लास्टिक कोटेड दोने का पूर्णतः विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। इसी कड़ी में आज गौरीघाट में 25 दुकानों की जाँच की गई। जॉंच के दौरान प्लास्टिक कोटेड दोने बेचते पाए जाने पर 07 दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए 2 हजार 1 सौ रूपये की राशि चालान के रूप में वसूल की गई। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी ने बताया कि पूजन पाठ सामग्री विक्रेताओं को चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने बताया कि 35 दुकानदारों को कागज से बने दोने मुफ्त में उपयोग हेतु बांटे गए और सभी को चेतावनी भी दी गयी कि कागज या पत्ते से बने दोने का ही उपयोग करें, प्लास्टिक कोटेड दोने को बेचना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है, इसका पालन करें, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें। कार्यवाही में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक मोनिका तुम राम, स्वास्थ्य निरीक्षक अमन चौरसिया, सुपरवाइजर सुरेश शामियल, राजेश वर्मा, राज अर्खेल, राजेंद्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।