क्रिप्टो में निवेश के बाद घाटा लगा तो प्रापर्टी डीलर को बुलेरो से अगवा कर लूटा

क्रिप्टो में निवेश के बाद घाटा लगा तो प्रापर्टी डीलर को बुलेरो से अगवा कर लूटा
भोपाल, यशभारत: बागसेवनिया इलाके में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कराए गए पैसे में घाटा होने के बाद एक महिला और उसके साथियों ने फिल्मी अंदाज में एक प्रॉपर्टी डीलर को अगवा किया। आरोपियों ने उसे बुलेरो गाड़ी में जबरन बैठाया और रास्ते भर मारपीट की। उन्होंने कट्टा दिखाकर फरियादी से सोने की अंगूठी और 8,000 रुपए नकद छीन लिए।
टीआई अमित सोनी के अनुसार, प्रवीण गौर (47) जो प्रॉपर्टी डीलिंग के साथ खेती-किसानी करते हैं, ने वर्ष 2012-2015 में एसबीआई लाइफ इन्श्योरेंस में ब्रांच मैनेजर रहते हुए नमिता शुष्मा और उसके साथियों को क्रिप्टो में निवेश करने की सलाह दी थी। निवेश में नुकसान होने पर नमिता ने प्रवीण से रकम वसूलने की मांग की।
करीब 15 दिन पहले, प्रतीक नाम के व्यक्ति ने प्रवीण को बागसेवनिया इलाके में मिलने का कहकर बुलाया। इसी दौरान नमिता, प्रतीक, राकेश और दो अन्य आरोपी वहां पहुंचे। उन्होंने प्रवीण को जबरन गाड़ी में बैठाया, उसका मोबाइल छीना और कार से कगेंद बायपास तक ले गए। रास्ते में गाड़ी एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिससे प्रवीण मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने अपहरण, मारपीट और लूट के आरोप में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।







