60 घंटे बाद भी आईजी इंट से मोबाइल लूट मामले में पुलिस का इंटेलीजेंस फेल

60 घंटे बाद भी आईजी इंट से मोबाइल लूट मामले में पुलिस का इंटेलीजेंस फेल
-लुटेरों के भागने का रोड मैप तैयार कर रही पुलिस, संदिग्धों की धरपकड़ भी जारी
भोपाल, यशभारत। राजधानी की हाईसिक्युरिटी जोन चार इमली इलाके में मंगलवार रात आईजी इंटेलीजेंस डॉ. आशीष के हाथ से दो मोबाइल फोन लूटकर भागे बाइक सवार बदमाशों का 60 घंटे बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस पूरे मामले में पुलिस का मुखबिर तंत्र और इंटेलीजेंस फेल होता नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस वारदात के बाद से ही शहर भर में संदिग्धों की धरपकड़ कर उनसे पूछताछ कर ही है। लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। अब पुलिस चार इमली से भागे बदमाशों का रोड मैप तैयार कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ आईजी इंटेलीजेंस डॉ.आशीष मंगलवार रात में अपनी पत्नी के साथ चार इमली स्थित अपने बंगले के बाहर टहलने रहे थे। तभी बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके साथ से दो मोबाइल छीन लिए और फरार हो गए। आईजी इंट के साथ हुई लूट की वारदात की सूचना मिलते ही हबीबगंज और क्राइम ब्रांच समेत अन्य थानों की टीम बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी, इसी बीच आईजी का लूटा गया एक मोबाइल रास्ते पर पड़ा हुआ मिल गया। जबकि एक मोबाइल बदमाश अपने साथ ले गए थे। इसके बाद से पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए झुग्गी बस्तियों समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर दबिश देती रही, लेकिन बदमाशों का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
60 घंटे बीते, रोड मैप कर रहे तैयार-
आईजी इंटेलीजेंस डॉ. आशीष के हाथ से मोबाइल लूटने वाले बदमाशों का 60 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। इस हाई प्रोफाइल वारदात में पुलिस का मुखबिर तंत्र और इंटेलीजेंस फेल होता दिखाई दे रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। अब पुलिस चार इमली में वारदात करने के बाद भागे बदमाशों का रोड मैप तैयार कर रही है, जिससे कि इस बात का पता चल सके कि आरोपियों ने भागने के लिए किन-किन रास्तों का इस्तेमाल किया है। अब तक पुलिस तीन दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है।







