राजा भोज विमानतल पर मनाया गया यात्री सेवा दिवस

राजा भोज विमानतल पर मनाया गया यात्री सेवा दिवस
– यात्रियों का तिलक लगाकर किया स्वागत, पौधरोपण किया गया
भोपाल यशभारत। राजा भोज विमानतल भोपाल पर यात्री सेवा दिवस यात्रियों के हित में विविध सेवाओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामाजिक कल्याण गतिविधियों के साथ मनाया गया। सभी यात्रियों का पारंपरिक तिलक और जूस से स्वागत किया गया। आगमन और सुरक्षा जांच क्षेत्र में निश्शुल्क चाय काउंटर लगाए गए। दोपहर 4.30 बजे तक 2000 से अधिक यात्रियों ने (आगमन और प्रस्थान मिलाकर) विमानतल से यात्रा की।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत टर्मिनल भवन के सामने चंपा, चांदनी, बेहड़ा, कचनार, चिरौंजी, कांजी, सप्तपर्णी और कनक के पौधे लगाए गए। भोपाल के सांसद आलोक शर्मा और पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्रा विशेष अतिथि रहे। सांसद ने यात्रियों से आत्मीयता से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली।
.jpeg)
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और बच्चों की गतिविधियां हुई
आगमन और प्रस्थान हॉल में स्थानीय कलाकारों ने भील और गोंड जनजाति का पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। यात्री इन प्रस्तुतियों में शामिल होकर उत्साह दिखाते रहे। बच्चों के लिए सुरक्षा जांच क्षेत्र में प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। चित्रकारी सामग्री विमानतल की ओर से उपलब्ध कराई गई और सभी प्रतिभागियों को उपहार दिए गए।
प्रस्थान, आगमन और सिटीसाइड क्षेत्र में क्रिएटिव फोटो और सेल्फी बूथ लगाए गए। बड़ी संख्या में यात्रियों ने फोटो खींचकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को टैग करते हुए साझा किए। रेड क्रास सोसाइटी, अपोलो सेज अस्पताल और सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से रक्तदान, स्वास्थ्य, नेत्र और दंत जांच शिविर लगाए गए। लगभग 25 यूनिट रक्तदान हुआ, 142 टैक्सी चालकों ने नेत्र जांच कराई और 126 प्रतिभागियों ने दंत जांच कराई।







