मोहन यादव सरकार देगी साल 2025 में बड़ी सौगातें, चलेंगी परिवहन बसें

भोपाल, यशभारत। मध्य प्रदेश को नए साल 2025 में जन कल्याण करने वाले चार मिशन मिलेंगे। ये युवा, महिला, किसान और गरीबों का कल्याण करेंगे। ये जनवरी में शुरू हो रही हैं। सड़कों पर लोक परिवहन की बसें भी चलेंगी। ये ट्रांसपोर्ट सेक्टर में जमे माफियाओं के दंभ को तोड़कर प्रदेश के अंतिम छोर तक जाएंगी और लोगों को आवागमन की गारंटी देंगी।
3 नई योजनाएं भी जमीन पर स्वरूप ले सकती हैं तो कुल उत्पादित दूध का 90त्न भाग सहकारी डेयरी प्लांट के जरिए प्रोसेस होगा। इसका भी फायदा जनता को होगा। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। माधव नेशनल पार्क 9वां टाइगर रिजर्व बनेगा तो गांधी सागर अभयारण्य को चीते मिलेंगे। प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट आती है तो डिवीजन, जिले, तहसील और विकासखंडों की सीमाओं का नए सिरे से निर्धारण होगा। लोगों को दूर तक यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
8 कंपनियां चलाएंगी लोक परिवहन की बसें
प्रदेश में पत्रिका ने लोक परिवहन सेवाओं की कमी को लेकर जन अभियान चलाया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में 19 सालों से बंद लोक परिवहन सेवा को शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिए पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र, यूपी समेत 7 राज्यों की व्यवस्था का अध्ययन करने के बाद 8 कंपनियां गठित करने का फैसला लिया है।
इनमें सात संभाग स्तरीय और एक स्टेट होल्डिंग कंपनी होगी। ये बिजली वितरण कंपनियों की तरह काम करेंगी। ये अपने-अपने क्षेत्र में रूट से लेकर उन पर चलाई जाने वाली बसों की व्यवस्था करेंगी। निगरानी का पूरा जिम्मा इन्हीं पर होगा। इन कंपनियों को जनता की हर एक सुविधाओं का ध्यान रखना होगा।