
जबलपुर यश भारत। शहर में तेज रफ्तार वाहनों से हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही कुछ बीती रात गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित जलपरी के पास हुआ जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रामपुर हाई कोर्ट सोसायटी के समीप नर्मदा विहार में रहने वाले वेंकटेश गिरी गोस्वामी(उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई।
मृतक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में पदस्थ था बीती रात जब वेंकटेश गिरि गोस्वामी अपनी ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहा था उसे दौरान जलपरी के समीप तेज रफ्तार कार ने उसकी बाईक को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।







