
चुनावी तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश भाजपा के साथ-साथ केंद्रीय नेतृत्व भी खासा एक्टिव हो गया है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र के कई दिग्गज नेता भी लगातार मध्य प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अचानक कल यानी मंगलवार को भोपाल दौरा तय हो गया है। शाह यहां बीजेपी कार्यालय में करीब 4 घंटे की बैठक करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री के अचानक राजधानी दौरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।