New Mahindra Thar 5 डोर वाली थार में हुआ अपडेट अब जिम्नी को देगी जबरदस्त टक्कर, जानें इंजन से फीचर्स तक पूरी डिटेल्स

Mahindra Thar:- 5 डोर वाली थार में हुआ अपडेट अब जिम्नी को देगी जबरदस्त टक्कर, जानें इंजन से फीचर्स तक पूरी डिटेल्स जी यहाँ आपको इस गाडी महिंद्रा के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी आपको बात दे की महिंद्रा देश भर में जानी मानी कंपनी में से एक है। भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की ऑफरोडर एसयूवी Thar जल्द ही 5-डोर के साथ भारत में पेश की जा सकती है। कंपनी इसे भारतीय सड़कों पर टेस्ट कर रही है। हाल ही में इसे फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। खबरों की माने तो अभी तक कुछ खास बातें नहीं पता चली है।
Mahindra Thar 5 डोर वाली थार में हुआ अपडेट अब जिम्नी को देगी जबरदस्त टक्कर, जानें इंजन से फीचर्स तक पूरी डिटेल्स

mahindra thar top features and look
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की इस बाइक में बारे में बात करे तो इसमें आपको एसयूवी के 5-डोर वाले मॉडल को केवल हार्ड-टॉप के साथ पेश किया जाएगा। महिंद्रा के लाइनअप में 5-डोर थार निश्चित रूप से 3-डोर थार के ऊपर स्थित होगी। इसमें लुक के बारे में बात कहे तो इसमें एक नया हेडलाइनर, एक फ्रंट आर्मरेस्ट, एक सनग्लास होल्डर और यहां तक कि एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल किये गए है।
Mahindra Thar 5 डोर वाली थार में हुआ अपडेट अब जिम्नी को देगी जबरदस्त टक्कर, जानें इंजन से फीचर्स तक पूरी डिटेल्स

mahindra thar damdar engine
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) 5-डोर को भी पुराने वेरिएंट के समान 2.2-लीटर डीजल (130 पीएस) और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (150 पीएस) इंजन विकल्पों के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्पों शामिल किये गए है। साथ ही इस SUV के 5-डोर संस्करण को 4×4 के साथ वैकल्पिक 4×2 कॉन्फिरेशन भी मिलने की संभावना जताई जा रही है।
उम्मीद है कि नई 5-डोर Mahindra Thar लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी, साथ ही इसमें पीछे की साइड 3-डोर की तुलना में अधिक जगह होगी। संभवतः इसे अधिक बूट स्पेस मिल सकता है। साथ ही इसके एलॉय व्हील की डिजाइन भी 3-डोर वेरिएंट से अलग हो सकती है।
Mahindra Thar 5 डोर वाली थार में हुआ अपडेट अब जिम्नी को देगी जबरदस्त टक्कर, जानें इंजन से फीचर्स तक पूरी डिटेल्स

mahindra thar prize
महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की कीमत कंपनी ने अभी तक घोषित नहीं की है लेकिन इसकी कीमत महिंद्रा थार 3-डोर को कंपनी 10.54 लाख रुपये के बेस प्राइस पर बेचती है, वहीं ये 16.78 लाख रुपये तक जाती है। दोनों ही कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं।
यह भी पढ़े :-
Toyota Fortuner की दंबग कार मार्केट में मचाने आ रही है तबाही, MG Gloster की कार को देगी पटकनी
Maruti Ciaz Price Hike:मारुति की पॉपुलर कार हो गई महंगी,कई हजार तक बढ़ गए कीमत
Mahindra Thar 5 डोर वाली थार में हुआ अपडेट अब जिम्नी को देगी जबरदस्त टक्कर, जानें इंजन से फीचर्स तक पूरी डिटेल्स